13 वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला, दो में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नगर में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी सुबह से देर रात तक मतदाताओं को लुभाने संपर्क साध रहे हैं। नगर पंचायत पंडरिया में 21 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। जिसमें नगर के 11709 मतदाता 58 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। भाजपा, कांग्रेस से 15-15, जनता कांग्रेस से 13 व 13 नेता निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं।
इस बार नगर पंचायत चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा साफ-सफाई है। नगर में 9 तालाब हैं, इसमें से 7 में पानी नहीं है। ऐसे में लोगों को निस्तारी के लिए परेशानी हो रही है। दो तालाब में पानी है, लेकिन इन तालाब में इतनी गंदगी है कि उपयोग नहीं किया जा सकता है। नाली की सफाई को लेकर बीते पांच वर्ष में नगर पंचायत व जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं ली। इस कारण इस बार के चुनाव में यही प्रमुख मुद्दा बनने वाला है।
नगर सरकार
नपं अध्यक्ष अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित
जोगी कांग्रेस के 13 प्रत्याशी चुनाव में होने के कारण त्रिकोणीय मुकाबला होने के असार हैं। वार्ड 4, 15 में कांग्रेस व भाजपा में सीधी टक्कर है। वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, व 14 में कांग्रेस ,भाजपा व जनता कांग्रेस के बीच मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना हैं। वार्ड 1, 2, 6, 8, 10, 13, 14 व 15 में निर्दलीय प्रत्याशी भी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं। वार्ड 1 में सर्वाधिक 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें पूर्व अध्यक्ष गणेश कुर्रे ने अपनी प|ी को चुनाव मैदान में उतारा है। वार्ड 2 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जितने वाले प्रत्याशी ही अध्यक्ष के पद पर पहुंचेगी। पंडरिया नपं अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। सभी पार्टी के बैनर, पोस्टर व झंडे से नगर सज चुके हैं। कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार संपर्क कर रहे हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100