दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना व कांग्रेस नेताओं की मांगों को भाजपा विधायक रिकेश ने दिया अपना समर्थन

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रिकेश सेन ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल व छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रतिनिधि मंडल के नेताओं की मांग मुझे
वाजिब लगी इसलिए मैं उसका समर्थन करते हुए उनकी मांगों को को मान लिया हूं।

छत्तीसगढ़ क्रंाति सेना के नेताओं ने दो मांगे रखी थी। कुरुद स्थित
तालाब जो कि स्व. देवदास बंजारे के नाम पर है, वह उन्ही के नाम पर रहे।
वहीं शारदा सिन्हा जो कि बिहार प्रांत की है, उनके नाम से ना हो।
छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने व अपना योगदान देने
वाले पुरखों व पुरोधाओं के नाम से नामकरण होना चाहिए।

अन्य राज्यों के महापुरुषों के नाम का उपयोग छत्तीसगढ़ में नहीं हो। मैने पूर्व
मुख्यमंत्री श्री बघेल व क्रांति सेना के नेताओं की मांगों को सहर्ष
स्वीकारते हुए नेहरु नगर वार्ड क्रं.2 का नाम अब डॉ. खूबचंद बघेल के नाम
से जाना जाएगा। राजीव नगर, रामनगर वार्ड शहीद वीरनारायण सिंग के नाम से जाना जाएगा।

इसी तरह अन्य वार्डो का नाम पं. सुंदरलाल शर्मा, पद्मश्री तीजन बाई के नाम से वार्डो को जाना जाएगा। चूंकि हाल ही में परिसीमन वार्डो का होने वाला है। क्रांति सेना व कांग्रेस के नेता ए और बी टीम है। यह स्पष्ट हो गया है वार्डो के नामकरण महापौर परिषद व महापौर के समक्ष रख रहा हूं, इसे एमआईसी में वे पास करें। मेरे द्वारा क्रांति सेना के नेताओं से किसी तरह की दुव्र्यवहार या बदमीजी नहीं की गई है। ठेठ छत्तीसगढ़ी में हम दोनों के बीच में कुरुद तालाब के संबंध में चर्चा हो रही थी। उक्त तालाब का निगम के रिकार्ड में कोई भी उल्लेख नहीं है।

फिर भी कांग्रेस नेता व क्रांति सेना के नेताओं ने कहा कि स्व. देवदास बंजारे के नाम से इस तालाब का नामकरण पहले हुआ है तो वह यथावत रहेगा। लेकिन जब मेरे द्वारा अफसरों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि इस तालाब के लिए स्थानीय लोगों द्वारा साडा कार्यकाल के समय एक शपथ पत्र भरकर दिया गया था। मेरे द्वारा यदि क्रांति सेना के प्रतिनिधिमंडल से दुव्र्यवहार या गलत तरीका अपनाया गया है तो क्रांति सेना के नेता मेरी शिकायत लेकर सीधे एसपी से क्यों नहीं मिले और थाने में मेरे खिलाफ  एफआईआर क्यों नही दर्ज
करवाये।

क्रांति सेना के नेता मेरे से चर्चा के बाद सीधे मीडिया में बयान
दिया, विधायक हो तो रिकेश जैसा। हमने जो भी मांग रखी उसे उन्होने सहर्ष
स्वीकारा किया। मीडिया में मेरे पक्ष में वे बोलते हुए दिख रहे हैं। सोशल
मीडिया में जो वीडियों वायरल हो रहा है और जो शहर में चर्चा का विषय बना
हुआ है। उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे, सांसद राहुल
गांधी, सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मेरे बारे में जो ट्वीट किया है, वह समझ से परे है।

कांग्रेस नेताओं के नाम से जिन वार्डो का नामकरण है उसे अब बदला जाएगा। अब देखना यह है कि भूपेश बघेल व उनके महापौर मेरे द्वारा दिए गए नामों की स्वीकृति देते है या नहीं। भिलाई चूंकि मिनी भारत है, सभी जाति,धर्म के लोग यहां निवासरत है। मेरे द्वारा मांगों को मान लिया गया है। छत्तीसगढ़ महतारी की पहली प्रतिमा मेरे द्वारा वर्ष 2010 में अपने पार्षद कार्यकाल में लगाई गई थी।

छत्तीसगढ़ के असमिता की बात करने वाले छत्तीसगढ़ क्रांति के लोग को मै बताना चाहता हूं कोई भी तालाब किसी एक व्यक्ति का नहीं होता, सभी जाति,धर्म के लोग अपने सभी सुख,दुख के काम इन तालाबों में आकर करते है। छत्तीसगढ़ में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले पुरुखों व पुरुधों के नाम से अब वार्डो का नामकरण होगा। मेरे द्वारा एक्स सीएम को ट्वीट करके यह जानकारी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button