दुर्ग भिलाई

स्कंदाश्रम में चल रहे षष्ठी समारोह के दूसरे दिन की उच्चिठा गणपति हवन से हुआ शुरू

भिलाई। स्कंदाश्रम मे चल रहे स्कंदा षष्ठी समारोह के 27 वर्ष की दूसरे
दिन की शुरुवात उच्चिठा गणपती हवन से हुए एवं संतान गोपाल कृष्णा
हवन हुआ जो पुत्र प्राप्ति वंश वृद्धि ,गर्भ दोष निवृति हेतु संपन हुआ।

इसके पश्चात स्वयंवरा पार्वती होमम जो शीघ विवाह के लिए , विवाह
बाधा से मुक्ति हेतु हुआ साथ मे सूक्त हवन जो धनधनय, धनयम वृद्धि
परिवार मे संकट को दूर करने शांति बहाल करने सौभाग्य एवं संगठनो की वितीय बंधायों को दूर करने के लिए हुआ।

तत्पश्चात दोपहर मे महालक्ष्मी हवन जो दीर्घ आयु , लक्ष्मी कतकक्षम के लिए हुआ  दोपहर 1:30 वजे पूर्णाहुति, दीप आराधना एवं प्रसाद वितरण हुआ।

Related Articles

Back to top button