Fire in Spa Center: सिटी लाइट एरिया के स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, झुलसने से दो युवतियों की मौत
सूरतः Fire in Spa Center छत्तीसगढ़ के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक स्पा सेंटर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 युवतियों की मौत हो गई। वहीं 3 युवतियां झुलसने से बाल-बाल बच गई। दोनों मृत लड़कियां नागालैड की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों ने अपने आप को आग से बचाने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
Read More : fire in steel company: स्टील कंपनी में लगी भीषण आग, चपेट में आए 15 मजदूर, एक की हालत गंभीर
Fire in Spa Center मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सूरत शहर के सिटी लाइट इलाके का है। बुधवार शाम के समय सनसिटी जिम में चहल-पहल थी। अचानक से जिम से धुआं निकलने लगा तो जिम कर रहे लोग बाहर निकल आए। सनसिटी जिम के ऊपर की स्पा और सैलून सेंटर भी था। वहां पर कुछ लड़कियां काम कर रही थीं। देखते ही देखते आग स्पा सेंटर तक पहुंच गई और वहां पर धुआं भर गया। आग देख वहां पर काम कर रहीं लड़कियां डर गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं।
2 लड़कियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद किया
इस दौरान दो लड़कियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया, जबकि तीन लड़कियां किसी तरह हिम्मत करके बाहर निकल आईं। बाथरूम में ही बंद दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई। ये दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और स्पा सेंटर में दाखिल हुई।
शार्ट सर्किट से लगी आग!
फायर ब्रिगेड ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी थीं। आनन-फानन में टीम उनको अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर डीसीपी सूरत विजय गुर्जर और डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि फायर बिग्रेड की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।