Face To Face Madhya Pradesh: ‘मत मचाओ अशांति… नहीं तो उल्टा लटका दूंगा’, क्या कानून से खुद को बड़ा मानते हैं विजयवर्गीय…?
Kailash Vijayvargiya Statement: भोपाल। इंदौर का छत्रीपुरा इलाका, जहां दीवाली के दिन अशांति हुई, पत्थरबाजी और आगजनी तक की नौबत आ गई। लेकिन, मामला भी शांत हो गया। फिर उसी छत्रीपुरा इलाके के मस्जिद पर लगी एक पोस्टर पर सियासी बवाल मचा, वो मामला भी शांत हो गया। अब उसी छत्रीपुरा इलाके में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। जय श्रीराम के नारों के साथ उनका स्वागत हुआ और कह दिया कि वो अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर शहर में घूमा देंगे। अब इसी बयान पर सियासी बवाल मच रहा है।
Read More: MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू, सास ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश
जय श्री राम के नारों की गूंज के बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के उसी छत्रीपुरा में पहुंचे, जहां दीवाली के दिन लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया था। कैलाश विजयवर्गीय ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हाल-चाल जाना। कैलाश वियजयवर्गीय ने कहा था कि, इंदौर में जो दंगा फैलाएगा वो इंदौर में नहीं रह पाएगा। प्रशासन जो कार्रवाई करेगा वो ठीक है, लेकिन हम भी पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही ये भी कहा कि, मैं देखूंगा की इंदौर में कौन अशांति फैला रहा है, मेरे हाथ लग गया तो में उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा।
Read More: Show Cause Notice to Indore CMHO: मुश्किलों में घिरे सीएमएचओ बीएस सैत्या, इस मामले को लेकर शोकाज नोटिस जारी, तीन दिन के अंदर मांगा जवाब
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, उन्हें समय भाषा की मर्यादा और संयम रखना चाहिए और कोर्ट और कानून को अपना काम करने देना चाहिए। इंदौर में दिवाली के दूसरे दिन आपस में दो पक्षों का विवाद हुआ था। नौबत पत्थरबाजी और आगजनी की भी आ गई थी, लेकिन राजनितिक बयानबाजी के चलते अब दोनों प्रमुख दल आमने सामने आ गए हैं। सोमवार को छत्रीपुरा इलाके में ही पोस्टर विवाद के चलते भी सियासी पारा गरमाया था और एक बार फिर से कैलाश विजयवर्गीय के बयान से इंदौर सुर्खियों में आ गया है।