Uncategorized

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, इन असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की उम्र में 10 साल का इजाफा, सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट का ऐलान

भोपाल: Mohan cabinet latest Big decisions मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया है कि राज्य में 254 नए नगद उर्वरक विक्रय केंद्र खोलने पर कैबिनेट की मुहर लगी है। अब खाद खरीदने के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इससे बैंक के डिफॉल्टर किसानों को भी फायदा होगा।

वहीं मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की उम्र सीमा में वृद्धि की गई है। भर्ती के लिए 40 के स्थान पर 50 साल अब उम्र की सीमा होगी।

भारत सरकार के पैरामेडिकल अधिनियम के रूल्स अभी नहीं आए, इसलिए मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल के नियम ही लागू होंगे। 2023-24 की भर्ती परीक्षा में पुराने नियमों के आधार पर ही होगी।

मध्य प्रदेश सिविल सेवा में महिलाओं का आरक्षण जो पहले 33 फीसदी था, अब उसे 35 फ़ीसदी किया गया है।

वहीं सहकारी समितियां के गठन उनकी मॉनिटरिंग और बेहतर कार्य क्षमता के लिए 3 करोड़ 68 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% खर्च को वहन करेगी।

इसके अलावा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी की चार पुरानी यूनिट को डीकमीशन किया जाएगा। उनके स्थान पर 660 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट लगाया जाएगा।

read more: छत्तीसगढ़ नान घोटाला : दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों और पूर्व एजी के खिलाफ मामला दर्ज

कैबिनेट में कहा गया कि रीवा समिट बहुत सफल रही, 31 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले, 28 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

गौवर्धन पूजन का आयोजन प्रदेश में धूमधाम से हुआ इसके लिए भी चर्चा की गई।

सीएम ने विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी है।

7 दिसम्बर को नर्मदापुरम में रीजनल इनवेस्टर सम्मिट होगी, इसकी तैयारी के निर्देश जारी किए है।

12 नवम्बर को उज्जैन में कालिदास समारोह भव्य रूप से होगा, उपराष्ट्रपति इस समारोह में शामिल होंगे।

read more:  दिल्ली दंगा मामला: अदालत ने हत्या के प्रयास के आरोप के खिलाफ खालिद सैफी की याचिका खारिज की

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button