बस्तर के युवा साहित्यकार विश्वनाथ देवांगन “मुस्कुराता बस्तर” को मिला “अटल साहित्य गौरव अवार्ड-2019”
कोंडागाँव । यह सच है कि साहित्यकारों की कलम देश-दुनिया समाज को परिवर्तित करने का हुनर रखती हैं। राष्ट्रीय विकास में उनका योगदान सराहनीय होता है। इसी कारण साहित्य हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। साहित्यकार भी एक अच्छा आम आदमी होता है, निरंतर कलम की ताकत से समाज की हूबहू तस्वीरें उकेरने व देश दुनिया को बताने के लिये संघर्षरत रहता है, उनके संघर्ष को नकारा नहीं जा सकता तो हमारे बीच ऐसी छुपी हुई प्रतिभाओं को उभार कर दुनिया के समक्ष लाने का कार्य विश्व रचनाकार मंच द्वारा किया जाता रहा है। इसी कड़ी में ऐसे ही साहित्यकार को जो छत्तीसगढ़ बस्तर से हैं, युवा हस्ताक्षर कलमकार विश्वनाथ देवांगन जो खासकर बस्तर, एवं छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, भाषा, बोली, धरोहरों को विश्व मंच पर मुखर होकर रखते आ रहे हैं।
कहते हैं कि मंजिल पर चलते हुए बात रखने के लिये किसी को सालों लग जाते हैं और कोई जूनूनी व्यक्ति कम समय में पायदान के अग्रिम पंक्तियों में मेहनत से पहुंच जाता है। बस्तर के ऐसे ही युवा हस्ताक्षर कलमकार गजब के आत्मविश्वास से लबरेज व्यक्तित्व का चयन उनके विभिन्न क्षेत्रों के साथ साथ साथ साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिये निर्णायक मंडल ने वर्ष 2019 के अटल साहित्य गौरव सम्मान 2019 के लिए किया गया है।
विश्वनाथ देवांगन को राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल के गरीमामयी पूर्ण कार्यक्रम में साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के प्रतिष्ठित विभूतियों की उपस्थिति में देश के कई नामी साहित्यकारों के साथ प्रदान किया गया। उनकी किताबें, यू ट्यूब पर गाने व बस्तर लोक संस्कृति पर लेखन देश के प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।
इस सम्मान के प्राप्त होने पर शुभचिन्तकों व बस्तर संभाग के साहित्यकारों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है।