Uncategorized

PM Modi In Jharkhand : ‘आदिवासी बेटियों के अधिकार और जमीन छीन रही सोरेन सरकार’, चाईबासा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

PM Modi In Jharkhand

रांची : PM Modi In Jharkhand : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने चाईबासा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, झारखंड की जनता झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। उन्होंने इस विश्वास को जताया कि भाजपा-एनडीए इस बार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने झारखंड की पहचान को खतरे में डाल दिया है। उनका कहना था कि ये दल प्रवासियों के समर्थक बन गए हैं और उनकी सहायता से झारखंड की पहचान और जनसंख्या में बदलाव करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ये दल आदिवासी बेटियों की जमीन और अधिकारों को छीन रहे हैं और उनके लिए कानून लाने का वादा किया, जिससे आदिवासी बेटियों की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन किया जा सके।

यह भी पढ़ें : New family pension rules 2024: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर करना होगा ये काम.. सरकार ने दिया आदेश, आप भी पढ़े

सीता और चंपाई सोरेन का कांग्रेस ने किया अपमान : पीएम मोदी

PM Modi In Jharkhand : रैली में उन्होंने सीता सोरेन और चंपाई सोरेन जैसे आदिवासी नेताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि इससे आदिवासी माताओं और बहनों का अपमान हो रहा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब आदिवासियों के खून से दागी घटनाएं हुईं, जो आज भी याद की जाती हैं।

प्रधानमंत्री ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की बात करते हुए कहा कि, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली में सत्ता संभाली, तब झारखंड का गठन हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा-एनडीए को वोट दें, क्योंकि यही सरकार उनके “रोटी, बेटी और माटी” के अधिकारों की रक्षा कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button