आई जी विवेकानंद सिन्हा ने किया वार्षिक उत्सव का शुभारम्भ
भिलाई । भिलाई नायर समाजम इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर 8 में 44 वे वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । 14 दिसम्बर को संध्या 5 बजे बी एन एस स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा थे अध्यक्षता भिलाई नायर समाजम अध्यक्ष ई.के.एस. नायर ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में बी एन एस महासचिव ई के एस पिल्लई, उपाध्यक्ष आर शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष कॉलेज सुभाष चन्द्र, उपाध्यक्ष समाज आर प्रभाकरन, सचिव शाला प्रदीप कुमार, सचिव समाज ई के एस नायर, कोषाध्यक्ष शाला जनीष पिल्ले, कोषाध्यक्ष समाज व कालेज उन्नीकृष्णन उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने स्कूल के वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आईजी श्री सिन्हा ने कहा कि आज स्कूल के प्रतिभाओ को देखने व सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।बी एन एस स्कूल का परिणाम व गतिविधिया बताती है कि स्कूल अन्य स्कूलों से प्रतिस्पर्धा में बेहतर है उन्होने शानदार आयोजन के लिये स्कूल प्रबंधन को बधाई दी व सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर छात्र छात्राओं व उनके पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।