Uncategorized
Indore News : हिन्द रक्षक संगठन की मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर आपत्ति, प्रशासन ने हटवाया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे एक पोस्टर पर हिंदू रक्षक संगठन ने आपत्ति ली है। हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ने बताया कि ये पोस्टर गजवा ए हिंद के आतंक को दर्शाने वाला है। हिन्द रक्षक संगठन की आपत्ति के बाद देर रात प्रशासन ने पोस्टर को हटवा लिया है। बता दें कि एललव्य गौड़ भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हैं।