MP News : दो नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग.. पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक पर साधा निशाना, कहा- ‘सीएम को अपना करीबी बताकर कर रहे भ्रम की राजनीति’
बालाघाट। Pradeep Jaiswal on MLA Vivek Patel : पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल और वारासिवनी विधायक विवेक पटेल के बीच जुबानी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक पटेल पर फ़िर निशाना साधा है, और आरोप लगाया है कि विधायक पटेल अपनी राजनीति चमकाने के लिए सीएम को अपना करीबी बताकर भ्रम की राजनीति कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम जितने भी पत्र लिखे है एक भी काम वे स्वीकृत नहीं करा पाए है। मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें जो जानकारी मिली है कि जिन 18 विधानसभाओं में एक भी काम स्वीकृत नहीं हुए है उसमें वारासिवनी विधानसभा शामिल है।
पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कांग्रेस के विधायक विवेक पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक पटेल अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर जनता को गुमराह करके भ्रम की राजनीति कर रहे है वे मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर क्षेत्र की जनता को बताते है कि मै मुख्यमंत्री का काफी करीबी हूँ, पूर्व मंत्री जायसवाल ने कहा कि जब मेरे द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी ली गई कि हमारे क्षेत्र के विधायक द्वारा कामों को लेकर कितने लेटर लिखे गए है तो पता चला कि लगभग 11 लेटर लिखे गए है लेकिन उनमें से एक भी काम स्वीकृत नहीं करा पाए हैं।
इतना ही नहीं वारासिवनी विधानसभा उन 18 विधानसभाओं में शामिल है जिसमें एक भी काम और राशि इस कार्यकाल में स्वीकृत नहीं हुई है,और जबरदस्ती मुख्यमंत्री के साथ अपनी फोटो लगवाकर जनता को गुमराह कर रहे है।पूर्व मंत्री जायसवाल ने कि वारासिवनी क्षेत्र में जितने भी विकास के काम हो रहे है फिर वे शिक्षा में स्वास्थ्य में हो या निर्माण कार्य हो ये सभी मेरे कार्यकाल में स्वीकृत हुए काम है।