छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व मंत्री धनेश पटीला ने किया कांग्रेस के पक्ष में प्रचार

कांग्रेस ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व मंत्री धनेश पटीला ने किया कांग्रेस के पक्ष में प्रचार

देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए अब केवल 8 दिन शेष रह गए हैं 21 दिसम्बर को सभी पार्षद पद के

 

प्रत्याशियों के लिए मतदान होना है जिनके भाग्य का

 

फैसला 24 दिसम्बर को होगा। इधर डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के सभी 24 वार्डों के लिए मतदान होना है जिसे देखते हुए सभी पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी

 

अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में बीते दिनों वार्ड नं. 1 के कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार निषाद ने अपने वार्ड में सघन जनसम्पर्क किया और फिर एक बार कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी को विजय बनाने के लिए पंजा छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

पूर्व मंत्री धनेश पटीला ने भी कांग्रेस प्रत्याशी शिव निषाद के पक्ष में घर-घर दस्तक देकर नगर के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर शिव निषाद के साथ संजीव गोमास्ता, अभिषेक वैष्णव सहित अन्य उपस्थित थे।
यदि बात करें हम शिव निषाद की तो अपने सरल और सहज व्यक्तित्व के चलते वे लगातार तीन बार पार्षद चुने गए और इस पंचवर्षीय में वे नगर पालिका उपाध्यक्ष के पद पर सुशोभित रहे तथा कार्यकाल के अंत में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का भी मौका मिला। उनके इसी व्यवहार कुशलता और सफल जनप्रतिनिधि के गुण को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने लगातार चौथी बार उन पर विश्वास जताया और टिकिट दी जिस पर वे खरे उतरते नजर आ रहे हैं क्योंकि भाजपा ने युगल किशोर ठाकुर पर अपना दांव खेला है।

 

वार्ड नं. 21 में जनसम्पर्क जोरो पर- वार्ड नं. 21 कण्डरापारा में कांग्रेस प्रत्याशी नेमलता कण्डरा का जनसम्पर्क भी जोरो पर है। यहां भी पूर्व मंत्री धनेश पटीला ने कण्डरा पारा, बंगालीपारा, गुड़ी पारा में घर-घर पहुंचकर

 

वार्ड और नगर के बेहतर विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं अपना बहुमूल्य मत नेमलता कण्डरा को देने की भी अपील की। यहां बात करें नेमलता कण्डरा की तो वर्तमान पंचवर्षीय में इनके पति मनोहर कण्डरा इस वार्ड से पार्षद है जिनका कार्यकाल

 

सन्तोषप्रद रहा जिसका लाभ नेमलता कण्डरा को मिलता दिख रहा है। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री धनेश पटीला के अलावा एल्डरमैन संजय श्रीवास्तव, मनोहर कण्डरा, नेमलता कण्डरा सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button