Harda Road Accident: दर्दनाक हादसा, ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
हरदा। Harda Road Accident: मरनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिड़कीवाला के खाद से भरा ट्रक पलटने के दौरान बाईक सवार युवक दूसरे ट्रक की चपेट में आ गए जिससे चारों दोस्तों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शवो को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में दो सगे भाई शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के पंचनामे बनाकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी कक्ष मे रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार टिमरनी निवासी गौतम पिता शैलेंद्र कौशल, प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल, यशराज पिता राजेश मंडलेकर एवं जुनैद हुसैन पिता इकबाल हुसैन चारों एक ही मोटरसाइकिल से हरदा की तरफ आ रहे थे। वहीं खाद से भरे दो ट्रक टिमरनी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खिड़कीवाला गांव के पास एक ट्रक बाइक सवारों को बचाने में अचानक अनिंयत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।
Read More: पशु क्रूरता की हद! जिंदा गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
Harda Road Accident: बताया गया कि, बाइक सवार दूसरे ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे चारों युवक ट्रक के पहियों में दब गए। जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।