Uncategorized

डायरेक्टर के बाथरूम में इस हाल में मिली 24 वर्षीय महिला कॉस्टेबल, देखते ही मचा हड़कंप

female constable found in director's bathroom

समस्तीपुर: female constable found in director’s bathroom बिहार के समस्तीपुर पुलिस लाइन में एक महिला कॉस्टेबल का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतक कॉस्टेबल की पहचान 24 वर्षीयय वंदना कुमारी के रूप में हुई है। वह मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरवा गांव की निवासी थी। वंदना कुमारी सिपाही नंबर 367 थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि, घटना के समय वंदना कुमारी पुलिस लाइन के महिला डायरेक्टर के बाथरूम में थीं। जब दूसरी महिला सिपाही बाथरूम गई तो उसने वंदना को फंदे से लटका हुआ देखा। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

बाथरूम में ही मिला मोबाइल

female constable found in director’s bathroom , ASP ने बताया कि वंदना कुमारी एससी-एसटी थाना में तैनात थीं और पुलिस लाइन में ही रहती थीं। उन्होंने बताया कि वह कुछ निजी कारण से परेशान चल रही थीं। उसका शव बाथरूम की खिड़की में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला है। एएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लेडी कांस्टेबल नहाने के लिए बाथरूम गई थी लेकिन उसने नहाया नहीं। उसका मोबाइल भी बाथरूम में ही मिला है। घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही महिला सिपाही के तनाव में रहने और आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी। पुलिस जांच कर रही है।

read more: बिबेक देबरॉय: शास्त्रीय संस्कृत और प्राचीन ग्रंथों में महारत रखने वाला अर्थशास्त्री

read more:  मुंबई में संपत्तियों का पंजीकरण अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़ाः रिपोर्ट

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button