Chhattisgarh Sthapana Divas 2024: राज्य स्थापना दिवस की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई, छत्तीसगढ़ वासियों के लिए की ये कामना
नई दिल्ली: Chhattisgarh Sthapana Divas 2024 देश के 26वें राज्य छत्तीसगढ़ का आज एक नवंबर को स्थापना दिवस है। इस मौके पर आज पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।’
जनजातीय संस्कृति की खूबसूरती और खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के बहनों-भाइयों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति और कला के संरक्षण-संवर्धन की यात्रा अविरल गति से जारी रहे और प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुँचे, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/TtlIETEYu6
— Amit Shah (@AmitShah) November 1, 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
Chhattisgarh Sthapana Divas 2024 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है। मंत्री शाह ने कहा कि ‘जनजातीय संस्कृति की खूबसूरती और खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के बहनों-भाइयों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति और कला के संरक्षण-संवर्धन की यात्रा अविरल गति से जारी रहे और प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुँचे, ऐसी कामना करता हूँ।’
समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर आज नया रायपुर में शाम 6.30 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित जाएगा। इस दौरान नया रायपुर के एकात्म पथ में 11 हजार दीप जलेंगे। वहीं, CM विष्णु देव साय भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो