छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्टी से निकले वेस्ट को फेंके सडक़ किनारे तो निगम ने वसूला दस हजार जुर्माना

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर निरंतर शहर की बेहतर सफाई करायी जा रही है। शहर के प्रत्येक घरों से डोर टू डोर कचरा रिक्शा कचरा गाडी में लिया जा रहा है वहीं दुकानों व्यापारियों से बाजार क्षेत्र में दो पालियों में कचरा एकत्र कराया जा रहा है। नगर निगम दुर्ग को सहयोग करने बार-बार शहर वासियों, व्यापारियों, दुकानदारों, समस्त नागरिकों से कहा जा रहा है कि उनके घरों और दुकान निकलने वाले कचरों को घर और दुकानों में पहुॅचने वाले कचरा गाडी को कचरा देने की अपील और अनुरोध किया जा रहा है बावजूद शहर के बहुत से लोग कचरा सडक किनारे, नालियों में और पूर्व के डम्पिंग स्थल पर डालकर गंदगी की जा रही है। इसके लिए संबंधितों से जुर्माना भी लिया जा रहा है। फिर भी लोग कचरा सडक किनारे और नाली में फेक दे रहे हैं। आयुक्त श्री बर्मन ने पुन: शहर वासियों से अनुरोध कर कहा है कि वे अपने दुकानों, घरों से निकलने वाले कचरों को कलेक्शन करने कचरा रिक्शा व कचरा आटो चलवाया जा रहा है आप लोग किसी भी प्रकार के कचरे को सडक किनारे और नाली में न फेके, शहर की स्वच्छता के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता के अंतर्गत निरंतर सफाई के साथ कचरा गंदगी करने पर जुर्माना भी लिया जा रहा है इस कड़में महाराष्ट्र मंडल भवन में बुधवार की रात्रि पार्टी होने के बाद कार्यक्रम में उपयोग डिस्पोजल व अन्य वेस्ट सडक किनारे और नाली किनारे फेक दिये जाने के कारण आयुक्त श्री बर्मन के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा 10000 रु0 जुर्माना किया गया। इसके अलावा एवरग्रीन डेली निड्स, और फल दुकानदार से कचरा फैलाने और गंदगी करने के कारण उनसे 500-500 रु0 जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, तुशान्त पाण्डेय, संतोष भट्ट के अलावा सफाई सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button