Chakubaji in Raipur: दिवाली त्योहार के बीच रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, 4 आरोपियों ने मिलकर नाबालिग को उतारा मौत के घाट

Chakubaji in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन देवरपारा इलाके में चाकूबाजी की खबर सामने आई है। बता दें कि, रायपुर के देवरपारा इलाके में चाकू मारकर एक नाबालिग लड़के कृष वर्मा की हत्या की गई है। मामले की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी।
Read More: Chhattisgarh Sthapana Divas: छत्तीसगढ़ का 24वां स्थापना दिवस कल, 11 हजार दीपों से जगमगाएगा एकात्म पथ, सीएम साय होंगे शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, 2 युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस वारदात के पीछे क्या वजह थी ये अभी साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में तेलीबांधा थाना पुलिस जुट गई है।
Read More: CM Vishnu Deo Sai News : सीएम विष्णुदेव साय ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, प्रदेश वासियों से कही ये बात
बता दें कि, राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटना बढ़ गई है। धनतेरस की रात भी रायपुर के बीरगांव में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। घटना उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव के शुक्रवारी बाजार के पास की बताई गई। यहां देर रात एक 17 साल के नाबालिग ने 19 साल के एक युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।