छत्तीसगढ़धर्म

धनतेरस पूजन एवं यमदीपदान पूजा मुहूर्त*

*धनतेरस पूजन एवं यमदीपदान पूजा मुहूर्त*
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
*धनतेरस पूजा मुहूर्त*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
धन त्रयोदशी या धनतेरस के दौरान लक्ष्मी पूजा को प्रदोष काल के दौरान किया जाना चाहिए जो कि सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है और लगभग 2 घण्टे 24 मिनट तक रहता है। प्रदोषकाल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन करना शुभ रहता है।

प्रदोषकाल पूजन मुहूर्त
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: 29 अक्टूबर मंगलवार की प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से तथा कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का समापन: 30 अक्टूबर दिन 01 बजकर 15 मिनट पर होगा।* ऐसे मे *धनतेरस की पूजा 29 अक्टूबर की शाम करना ही श्रेष्ठ रहेगा क्योंकि धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन तथा यम के लिए दीपदान त्रयोदशी तिथि मे प्रदोष काल के समय किया जाता है जबकि खरीददारी आदि करने के लिए उदया तिथि (यानी 30 अक्टूबर) की मान्यता है।*

ऋषिकेश के आसपास के शहरों में धन तेरस पूजा मुहूर्त 29 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 08 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।

वृषभ काल: 29 अक्टूबर शाम 06 बजकर 24 मिनट से रात 08 बजकर 27 मिनट तक पंचांग के अनुसार, स्थिर लग्न पूजा के लिए आदर्श समय है। इस मुहूर्त समय में पूजा होने के से घर-परिवार में स्थायी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

धनतेरस पर खरीददारी के लिये शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर 2024
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
सुबह 9:14 से दोपहर 01:23 तक चर, लाभ एवं अमृत चौघड़िया।

दोपहर 02:46 से 04:09 बजे तक शुभ चौघड़िया।

शाम 07:07 से रात 08:46 बजे तक लाभ चौघड़िया।

ध्यान रखें राहुकाल में खरीदारी न करें। राहुकाल 29 अक्टूबर की दोपहर 02:49 बजे से शाम 04:07 बजे तक रहेगा।
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

Related Articles

Back to top button