Uncategorized

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नितिन भंसाली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस विधानसभा के कॉर्डिनेटर

रायपुरः Maharashtra Assembly Election छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस नेता नितिन भंसाली को पार्टी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विदर्भ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट साउथ नागपुर का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। नितिन भंसाली ने इस जिम्मेदारी के लिए एआईसीसी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार प्रकट किया है।

Read More : All Bank Closed: इस दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे बैंक, इस वजह से राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

Maharashtra Assembly Election बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगा। 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। यहां 9.63 मतदाता हैं। 1 लाख 186 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Read More : ED Raid in CG and Jharkhand: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ और झारखंड में ED की रेड, इन ठिकानों पर चल रही जांच, इस मामले को लेकर अधिकारियों ने दी दबिश

2019 के चुनाव परिणाम पर एक नजर

साल 2019 का चुनाव बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने एनडीए के बैनर तले लड़ा था। बीजेपी ने 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना ने 126 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 56 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। उसे 44 सीटों पर ही जीत मिली थी। एनसीपी को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उसने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button