Uncategorized

JEE Mains Exam Schedule 2025: जारी हुई जेईई मेंस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जानें किस दिन होंगे एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

JEE Mains Exam Schedule 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2025 सत्र 1 और सत्र 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आज 28 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। बताया गया कि, जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : सूरजपुर बुलडोजर एक्शन.. सियासी टेंशन, SC का आदेश.. सियासी कलेश 

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर देखा जा सकती है। रजिस्ट्रेशन लिंक 22 नवंबर रात 11 बजकर 50 मिनट तक एक्टिव रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले दिए जाएंगे। परीक्षा के शहर की जानकारी उम्मीदवारों को एक सप्ताह पहले दी जाएगी। वहीं, जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा के रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक घोषित किए जाएंगे।

Read More: Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: देवर ने भाभी की इस बात से नाराज होकर उतारा मौत के घाट, सिर के किए दो टुकड़ें, इलाके में फैली दहशत 

JEE Mains Exam Schedule 2025: अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए जेईई मेंस परीक्षा 300 अंकों की होगी। पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स प्रत्येक से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।साथ ही बताया गया कि, जेईई मेन 2025 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर JEE Mains 2025 सेशन लिंक पर क्लिक करें।

उचित जानकारी साथ छात्र अपने आवेदन पत्र को भरें।

आवेदन फॉर्म सही से भरने के बाद सबमिट कर दें।

अंत में भविष्य में काम आने के लिए फॉर्म के प्रिंट आउट को भी निकाल लें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button