Uncategorized

MP DA Hike Latest News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी, मिलेगा इतने महीने का एरियर

भोपालः MP DA Hike Latest News मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आखिरकार अब दिवाली का तोहफा मिल गया है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यहीं नहीं इसे एक जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को 9 महीने का एरियर मिलेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी एक्स पोस्ट पर दी है।

Read More : Damoh News: दो दिन बाद मिली दमोह से गायब हुई दो छात्राएं, पुलिस ने हीराकुंड एक्सप्रेस से किया बरामद, एक युवक हिरासत में

MP DA Hike Latest News सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिवाली पर सभी कर्मचारियों को मेरी शुभकामनाएं। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है। मेरी ओर से आपको बधाई हो। दो अवसर हैं- दिवाली, और मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस। आपका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। मैं कहना चाहता हूं कि 46 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी गई है। इसे 1 जुलाई 2023 से प्रभावी कर दिया गया है, एरियर किश्तों में दिया गया है। अब 1 जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा,”

Read More : Gold Silver Rate Today: दिवाली से पहले फिर महंगा ​हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े 2 हजार रुपए, चांदी के दामों में भी हुआ इजाफा

VIDEO | “I extend my good wishes to all the employees on Diwali. The state government has decided to increase the dearness allowance. I congratulate you. There are two occasions- Diwali, and foundation day of Madhya Pradesh. It is our responsibility to take care of you. I want to… pic.twitter.com/IuCuLoR3Q9

— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2024

आज आएगी खाते में सैलरी

दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर के महीने का वेतन 28 अक्टूबर (सोमवार) को उनके खाते में पहुंचाने का फैसला लिया है। इसके लिए विभागों द्वारा सैलरी बिल राजकोष में जमा करा दिए गए हैं। संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह अग्रिम वेतन आज ही दे दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में 7 लाख से ज्यादा नियमित अधिकारी-कर्मचारी हैं। सभी को हर महीने की पहली तारीख को सेलरी दी जाती है। लेकिन, इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली पड़ रही है, जिसे देखते हुए सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को ही वेतन देने का फैसला लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button