एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर गठित विशेष टीम की जैन स्टोर्स साजा में हुए चोरी के मामले में बडी कार्यवाही

• एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर गठित विशेष टीम की जैन स्टोर्स साजा में हुए चोरी के मामले में बडी कार्यवाही।
थाना साजा एवं सायबर सेल पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।
प्रकरण में चोरी के 32,720/- रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, 03 नग लोहे के औजार सहित 03 गिरफ्तार।
एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल।
• प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी।
देव यादव सबका संदेश न्यूज
———————————–
बेमेतरा /नवागढ़ /दिनांक 21.10.2024 प्रार्थी जितेन्द्र जैन उम्र 51 साल साकिन वार्ड नंबर 14 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जैन स्टोर्स दुकान का मालिक है दिनांक 20.10.2024 को रात्रि 08 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था दिनांक 21.10.2024 को सुबह 06 बजे इसका छोटा भाई दुकान में जाकर देखा तो दुकान का ताला टुटा हुआ और सटर खुला था फिर दुकान के अंदर जाकर देखा तो दराज का लाक टुटा हुआ था दराज में रखे नगदी रकम करीबन 4,75,000/- रूपये व 03 नग मोबाईल नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध सदर धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं अन्य स्टाफ के साथ साजा जैन स्टोर्स पहुचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात चोरो की पतातलास हेतु त्वरित विशेष टीम गठित कर अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मॉनिटरिंग में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह को निर्देशित कर डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया। चोरी के प्रकरण में विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के अधार पर संदेहियों एवं आसपास के लोगो व आसपास के ग्रामों में पुछताछ की गई । डॉग स्काड टीम को बुलाया गया।
प्रकरण में विवेचना के लिए जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु प्राप्त साक्ष्य के अधार पर संदेहियों एवं आसपास के लोगो व आसपास के ग्रामों आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।
प्रकरण में विवेचना माल मशरूक पतासाजी के दौरान थाना साजा तथा सायबर सेल टीम के द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी कर आरोपी 1. संजय ठाकुर उम्र 22 साल साकिन खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा, 2. गणेश नवरंगे उम्र 22 साल साकिन बनरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियो एवं विधि से संघर्षरत बालक से चोरी की रकम में मिले हिस्से के रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग लोहे के औजार एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है।
आरोपी 1. संजय ठाकुर पिता खेमू ठाकुर उम्र 22 साल साकिन खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा, 2. गणेश नवरंगे पिता स्व. संतोष नवरंगे उम्र 22 साल साकिन बनरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरण में फरार अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी हैं।
आरोपियो से जप्त मशरूका –
*आरोपी 1. संजय ठाकुर पिता खेमू ठाकुर उम्र 22 साल साकिन खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा,से चोरी की घटना में प्रयुक्त 03 नग लोहे के औजार को किया गया जप्त।
2. गणेश नवरंगे पिता स्व. संतोष नवरंगे उम्र 22 साल साकिन बनरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 25 एल 3158 तथा चोरी की रकम में मिले हिस्से 19,950/- रूपये को जप्त किया गया।
03. एक विधि से संघर्षरत बालक से चोरी की रकम में मिले हिस्से 12,770/- रूपये को जप्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विजेन्द्र सिंह, लोकेश सिंह, आरक्षक जयकिशन साहू, नुरेश वर्मा, मोतीलाल जायसवाल, राजेश ध्रुव, रामअनुज जायसवाल, पंचराम घोरबंधे, सौरभ सिंह, पीयुष सिंह, अमित सिंह व अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।
देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ जैतपुरी 9098647395