Rift in India Alliance: सीटों के बंटवारे पर बंट गई सियासी पार्टियां.. टूटने जा रहा सपा-कांग्रेस का इंडिया गठबंधन!.. अखिलेश का बड़ा बयान
Breakdown in India alliance due to seat sharing in Maharashtra: मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। इस बीच राजनीतिक दल और गठबंधन के बीच सीटों का बँटवारा भी शुरू हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
Maharashtra Assembly Election 2024 Latest Updates and News
दरअसल समाजवादी पार्टी भी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके लिए वह इंडिया गठबंधन के स्थापित कर रहे थे। लेकिन सपा जकिन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करना चाहती थी उन सीटों पर शिवसेना और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए है। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 सीटें मांग रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार अगर सपा को पांच सीटें भी मिलती है तो वह गठबंधन में शामिल होने को तैयार है। महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने साफ कहा है कि हम चुनाव लड़ेंगे।
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
Breakdown in India alliance due to seat sharing in Maharashtra नाराज अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष फैसला करेंगे। पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर वे (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या जहां हमारा संगठन काम कर रहा है। हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनसे गठबंधन को नुकसान नहीं होगा। राजनीति में कुर्बानी के लिए कोई जगह नहीं है।”
इन सीटों पर सपा की दिलचस्पी
गौरतलब है कि, जिन पांच सीटों पर सपा ने दावेदारी की है, उनमें से तीन पर महाविकास अघाड़ी ने प्रत्याशी खड़े कर दिए है। समाजवादी पार्टी ने धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीट मांगी थी। शिवसेना UBT ने धुले सिटी से अनिल कोटे को उम्मीदवार बना दिया तो वहीं कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग और भिवंडी वेस्ट से दयानंद मोतीराम को प्रत्याशी घोषित कर दिया।
Akhilesh Yadav on Maharashtra Seat Sharing with MVA : Our first attempt will be to remain in the alliance.
If they don’t want us in the alliance then we will contest election where our party will get votes.
There is no place for sacrifice in politics
pic.twitter.com/7DokD53KG9
— Political Views (@PoliticalViewsO) October 27, 2024