मेघालय में दो महिला मरीजों से छेड़छाड़ के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार- Doctor arrested in Meghalaya for molesting two female patients | nation – News in Hindi

महिला मरीजों से छेड़छाड़ के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
31 वर्षीय आरोपी डॉक्टर (Doctor) को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूरे मामले में संस्थान ने चुप्पी साध ली है.
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक क्लॉडिया लुंगवा ने बताया कि रिंझा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वे दोनों गुरुवार को सुबह जांच कराने के लिए क्लिनिक पर गईं तो डॉक्टर ने उनके साथ छेड़छाड़ की. दोनों पीड़ित महिलाएं नजदीकी रिश्तेदार हैं.
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने कहा कि 21 और 30 वर्षीय महिलाओं को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. 31 वर्षीय आरोपी डॉक्टर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूरे मामले में संस्थान ने चुप्पी साध ली है.ये भी पढ़ें-
भारत से गायब हो रहा सहिष्णुता का DNA, देश को बांटने वाले खुद को कहते हैं राष्ट्रवादी : राहुल
पंजाब, गुजरात समेत ये 6 राज्य सबसे पहले होंगे कोरोना मुक्त, 70-89% संक्रमण खत्म
First published: June 12, 2020, 11:28 PM IST




