Uncategorized

PM Modi Mann Ki Baat : आज पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार करेंगे साझा

नई दिल्ली। PM Modi Mann Ki Baat : पीएम मोदी आज आकाशवाणी पर अपने चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी। इस संबंध में लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। श्रोतागण इस कार्यक्रम से संबंधित अपने सुझाव टोल फ्री नम्‍बर 1800–11–7800 पर भेज सकते हैं। माइगॉव, नमो एप पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।

read more : Aaj Ka Rashifal : मेष समेत इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव.. ॐ सूर्याय नमः का करें जाप, बन जाएंगे बिगड़े काम 

PM Modi Mann Ki Baat : कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा यह कार्यक्रम आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्‍यूज ऑन एआईआर ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। इतना ही नहीं दूरदर्शन समाचार, आकाशवाणी समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू ट्यूब चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

मन की बात कार्यक्रम

मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने ऑल इंडिया रेडियो पर देश को संबोधित करते हैं। आधिकारिक तौर पर 3 अक्टूबर 2014 से शुरू होने के बाद, कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री की आवाज और विचारों को भारत के आम लोगों तक पहुंचाना है।

चूंकि टेलीविजन कनेक्शन अभी भी भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं है, विशेष रूप से अलग-थलग, ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में, रेडियो को इसकी व्यापक पहुंच के कारण कार्यक्रम के माध्यम के रूप में चुना गया था। कुल भारतीय आबादी का अनुमानित 90% माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button