Gwalior Crime News: बेटे की हत्या के लिए पिता ने दी 50 हजार रुपए की सुपारी, हमलावरों ने गोली मार कर उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह
ग्वालियर।Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक पिता अपने हिस्ट्रीशीटर बेटे की खराब आदतों से इतना तंग हो गया कि उसने भाड़े के शार्प शूटरो को सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। पिता ने दो शार्प शूटरो को बेटे की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। इस हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी पिता सहित दोनों शार्प शूटरो को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल, पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अकबरपुर की पहाड़ी पर 22 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी। युवक की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसे देख पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल में पाया कि, युवक के शरीर में दो गोली मार कर उसकी हत्या की गई है। पिता हसन खान ने उसकी पहचान अपने बेटे इरफान खान के रूप में की थी। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि, पड़ोस में पप्पू अब्बास के घर पर शादी थी और रात 12 बजे वह शादी में था जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया था। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं जब पुलिस को मृतक के पिता पर शुरू से शक था। उस शक के चलते पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकाली तो उसके पड़ोसी अर्जुन खान का मोबाइल नंबर मिला। घटना वाले दिन पिता उसके संपर्क में था तो पुलिस ने उसे राउंडअप किया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी भीम परिहार के साथ मिलकर इरफान की गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि, इस हत्या का मास्टरमाइंड मृतक का पिता हसन खान है। जब पुलिस ने आरोपी पिता हसन खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि, वह अपने लड़के इरफान खान की बदमाशियां के साथ-साथ गाली गलौज मारपीट घर के समान को चुराकर गांजा, शराब का नाश करके परेशान करने के कारण उसने 50 हजार रूपये में उसकों मारने की सुपारी अर्जुन और भीम को दी थी। जिसके उसने एडवांस में 20 हजार रूपये उन्हें दिये थे।
Gwalior Crime News: वहीं आरोपी पिता ने अर्जुन और भीम के साथ मिलकर बेटे को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। आरोपी पिता ने अपने बेटे इरफान को यह कहकर अर्जुन खान के साथ भेजा था कि, वहां अपने पैर में गोली पड़वाकर एक बड़े बकील पर केस लगवा देंगे। जिससे अपने को उसे उधारी के 50 हजार रूपये भी नहीं देना पड़ेगे और साथ ही राजीनामा करने के एवज में अच्छी खासी रकम भी ले लेंगे। उधर हसन खान के अर्जुन और भीम से कहा कि, इरफान को वहां जान से खत्म कर दे और उसके बाद उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल पुलिस ने पिता और शार्प शूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।