रमा एकादशी पर बदलेगी इन राशियों की फूटी किस्मत, भगवान विष्णु की कृपा से बनेंगे बिगड़े हुए काम, कोरोबार में मिलेगी अपार सफलता
Rama Ekadashi 2024/Harivas Sanyog: हिन्दू धर्म में कार्तिक महीने में पड़ने वाली एकादशी बहुत खास मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। इस साल रमा एकादशी का व्रत 27 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस बार की रमा एकादशी बेहद खास है, क्योंकि इस दिन हरिवास का संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब एकादशी तिथि दो दिन उदया तिथि में होती है तब यह योग बनता है। इस बार ऐसा ही संयोग है कि 27 अक्टूबर को उदयातिथि में एकादशी शुरू होगी और अगले दिन भी उदयाकाल में एकादशी तिथि रहेगी। ऐसे में जो भक्त हरिवासर में व्रत रखेंगे उन्हें रमा एकादशी का अनंत फल मिलेगा। वहीं, कुछ राशियों को इस संयोग का लाभ भी मिलेगा..
Read More: 31 अक्टूबर को इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी… धन की देवी लक्ष्मी खोलेंगी भाग्य के द्वार, जमकर होगी धन वर्षा
कर्क राशि
कल रमा एकादशी पर चंद्र देव की कृपा से कर्क राशि के जातकों को धन लाभ होगा। दान करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा। शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी खास व्यक्ति के मिलने से धन लाभ हो सकता है। शिव जी की कृपा से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।
तुला राशि
कल रमा एकादशी के दिन तुला राशि वालों को विशेष लाभ होगा। मनमुताबिक सफलता मिलेगी। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। घर पर रिश्तेदारों का आगमन होगा। दोस्तों के साथ रिश्ते मधुर होंगे। कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
कुंभ राशि
रमा एकादशी पर चंद्र देव के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि वालों को तगड़ा लाभ मिलेगा। शनिदेव की कृपा से बिगड़े कार्य बन जाएंगे। सुखों में वृद्धि होगी। शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी। धन लाभ होगा।