Gold Silver Rate Today 26 October 2024: अब मनेगी असली दिवाली, त्योहार से पहले 800 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई गिरावट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/gold-b-DesiOD-780x470.jpeg)
इस्लामाबाद: Gold Silver Rate Today 26 October 2024 इसी महीने की आखिरी तारीख में दिवाली का त्योहार है। लेकिन इससे पहले सार्राफा बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस दिवाली के त्योहार में लोग जमकर सोने चांदी खरीद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार रही पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट आई है।
Gold Silver Rate Today 26 October 2024 पाकिस्तान में 24 कैरेट प्रति तोला सोने की कीमत में 800 रुपए की कमी आई और यह 282,300 रुपए पर बिक रहा है, जबकि पिछले कार्य दिवस पर यह 283,100 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 686 रुपये घटकर 242,713 रुपये से 242,027 रुपये पर आ गई।
जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 222,487 रुपए से घटकर 221,858 रुपए पर आ गई। हालांकि, प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 3,350 रुपए और 2,872.08 रुपए पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,734 डॉलर से 8 डॉलर घटकर 2,726 डॉलर पर आ गई।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो