#SarkarOnIBC24 : Mayor Pushyamitra Bhargav का VIDEO वायरल, Congress ने उठाए सवाल

इंदौर : Mayor Pushyamitra Bhargav Viral Video : मध्य प्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। पुष्यमित्र भार्गव इस वीडियो में अफसरों को फोन पर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने से महापौर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। आखिर क्या है इस वीडियो में जो इंदौर के महापौर को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : विजयपुर उपचुनाव की जंग, बिकाऊ Vs टिकाऊ पर छिड़ा रण
Mayor Pushyamitra Bhargav Viral Video : इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का यही वो वीडियो है, जिसे लेकर उनके कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल त्योहार का सीजन है और बाजार में खरीददारों की भीड़। जाहिर है लोगों को आने-जाने में परेशानी तो होगी ही। ट्रैफिक की इसी समस्या को लेकर जब इंदौर नगर निगम का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा, तो अधिकारियों को फोन पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की डाट सुननी पड़ी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव अधिकारियों को अतिक्रमण की जगह अवैध पार्किग पर कार्रवाई के निर्देश दे रहे थे। वहीं जब ये वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इसे हाथों-हाथ लेने में देर नहीं की। कांग्रेस ने महापौर पर सवाल उठाए तो बीजेपी भी एक्शन मोड में आ गई।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : चुनावी लड़ाई.. सियासी पार हाई, नामांकन रैली की जरिए BJP ने दिखाई ताकत
Mayor Pushyamitra Bhargav Viral Video : महापौर के इस वीडियो पर जब सवाल खड़े हुए तो पुष्यमित्र भार्गव की प्रतिक्रिया भी सामने आई। भार्गव ने कहा की निगम अधिकारियों को कार्रवाई सभी जगह समान रूप से करनी चाहिए।
इंदौर देश के सबसे साफ-सुधरे शहरों में शुमार है। जिसका श्रेय नगर निगम को ही जाता है। अधिकारियों की इसी मुस्तैदी के चलते इंदौर को ये तमगा मिला है। दूसरी ओर त्योहार के सीजन में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है। ऐसे में जब अफसर अपनी ड्यूटी निभाए और जनप्रतिनिधि ही उस पर आपत्ति जताने लगे, तो सवाल तो उठेंगे ही।