छत्तीसगढ़
गोलावंड झारा में दियारी के साथ मनाया गया पारंपरिक मेला-मड़ई
कोंडागाँव । मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम गोलावंड झारा में प्रसिद्ध मेला व दियारी त्यौहार का शुभारंभ हुआ।जिला में यह पहली पारंपरिक मड़ई-मेला है।मडई में ग्रामीण अपने आराध्य देवी-देवताओं के साथ शामिल होते हैं ।बस्तर अंचल में मडई-मेला का अलग महत्व है क्षेत्र में यह एक दिन पूर्व दियारी त्यौहार मनाया जाता है ।बस्तर की संस्कृति को समझने के लिए विदेशी पर्यटक भी मेले में पहुंचते हैं। साथ ही मडई मेले के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन भी किया जाता है। मेले में क्षेत्र के विभिन्न देवी-देवता बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। साथ ही अंत में श्रृंगार उतारने रस्म के साथ मडई मेला का समापन किया जाता है।