Crime News: खुलेआम ऐसा काम कर रही थी महिला सरपंच, देखकर लोकायुक्त भी रह गए दंग, पति भी कर रहा था सहयोग
छतरपुर: Chhatarpur latest news मध्यप्रदेश के बमनोरा में लोकायुक्त सागर ने एक महिला सरपंच व उसके पति सुनील आदिवासी पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, बड़ामलहरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामटोरिया सरपंच बबली आदिवासी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
Chhatarpur latest news दरसअल, महेन्द्र प्रताप लोधी निवासी राम टौरिया के दादा के नाम कपिल धारा कुआं कूप के लिए 2 लाख 87 हजार का स्वीकृति हुआ था। जिसके बिल का भुगतान होना था। बिल पास कराने के लिए महिला सरपंच बबली सुनील आदिवासी ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। बिना रिश्वत दिए काम करने से मना कर दिया।
इस पर आवेदक महेन्द्र प्रताप लोधी ने लोकायुक्त सागर से संपर्क किया। लोकायुक्त की टीम ने वॉयस रिकॉर्डर के जरिए रिश्वत की मांग और राशि की पुष्टि होने पर ट्रैप टीम तैयार की। शुक्रवार को ग्राम गुन्जौरा में सरपंच के निवास पर आवेदक रिश्वत की राशि 15 हजार रुपए लेकर पहुंचा। सरपंच के पति ने जैसे ही रूपए लिए, आवेदक ने टीम को इशारा कर दिया जिस पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पति-पत्नी को मौके पर पकड़ लिया।