Diwali Bonus For CG Employees: छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में तैनाम इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस? दिवाली से पहले उम्मीदों पर फिर गया पानी, आदेश जारी
रायपुर: Diwali Bonus For CG Employees छत्तीसगढ़ सरकार ने जहां एक ओर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली की सौगात दी है तो दूसरी ओर निगम मंडल में तैनात कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। दअरसल वित्त विभाग ने निगम मंडल के कर्मचारियों के बोनस जैसी सुविधाओं पर रोक लगा दी है। इस संबंध में वित्त विभाग से आदेश भी जारी कर दिया है।
Diwali Bonus For CG Employees वित्त विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न निगम / मंडल/उपक्रम / स्वायत्तशासी संस्थाएँ इत्यादि अपने कर्मचारियों को वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधायें राज्य शासन द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं के अनुरूप ही प्रदाय करें, तथा राज्य शासन की अनुमति के बिना कोई भी अतिरिक्त सुविधाएं न दें। यदि शासन की सहमति के बिना सुविधायें दी जा रही हो तो तत्काल प्रभाव से रोक लगाये।
इस आदेश में आगे कहा गया है कि शासन के ध्यान में यह बात लायी गई है कि कतिपय संस्थाएं स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी उक्त अनुदेशों का पालन नहीं कर रही है तथा अपने कर्मचारियों को बोनस जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है। अतः समस्त प्रशासकीय विभागों से अनुरोध है कि विभाग के अंतर्गत स्थापित निगम / मंडल/उपकम / स्वायत्तशासी संस्थाओं में बोनस भुगतान की समीक्षा करें तथा शासन की सहमति के बिना उपलब्ध कराये जा रहे उक्त सुविधा को तत्काल प्रभाव से रोक लगायें। साथ ही समीक्षा के परिणाम को यथाशीघ्र वित्त विभाग को अवगत कराया जाए।