रतखण्डी व्यपवर्तन योजना* *नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा*

*रतखण्डी व्यपवर्तन योजना*
*नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 25 अक्टूबर 2024/जिले के बेलगहना तहसील के मझवानी गांव में नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। ग्राम मझवानी में रतखण्डी व्यपवर्तन योजना से नहर निर्माण प्रस्तावित है। नहर की कुल लम्बाई 3 हजार मीटर है, जिसमें लाभान्वित कुल 2 ग्रामों की कुल 240 हेक्टेयर भूमि पर खरीफ सिंचाई प्रस्तावित है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम मझवानी में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया।
मूल्यांकन में पाया गया कि मझवानी गांव में नहर निर्माण से किसानों को कृषि कार्याे में अधिक लाभ एवं उनके आय में वृद्धि होगी। ग्राम में निस्तारी हेतु तालाबों को भरने के सुविधा प्राप्त हो सकेगी जिससे ग्राम केे सतही जल का स्तर बना रहेगा। योजना से आदिवासी बहुल के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। भू-अर्जन से निजी भूमि का 0.75 एकड़ भूमि प्रभावित हो रही है जिसका समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। सामाजिक समाघात दल द्वारा यह पाया गया है कि अधोसंरचना पर कोई बाधा नहीं है तथा अधोसंरचना का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है। समाघात दल इस बात से संतुष्ट है कि जल संसाधन विभाग को जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। समाघात दल ने तहसील बेलगहना के अंतर्गत जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड के नहर निर्माण हेतु ग्राम मझवानी में रकबा 0.75 एकड़ भूमि का अर्जन लोकहित में किए जाने की अनुशंसा की है। नहर निर्माण होने से ग्राम मझवानी के 240 हेक्टेयर खरीफ कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।