CG Hindi News: उपसरपंच ने पंचायत सचिव के साथ किया ऐसा काम, भवन में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

बलरामपुर: Panchayat ke Sath Marpit जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पंचायत सचिव के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि उपसरपंच समेत एक अन्य व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पंचायत सचिव ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी है और पूरे थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Panchayat ke Sath Marpit जानकारी के अनुसार, मामला बदौली ग्राम पंचायत का है। जहां उपसरपंच ने पंचायत सचिव से मुरुम बिछाने के लिए पैसे की मांग की। सचिव द्वारा पैसे नहीं देने पर पंचायत भवन में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पंचायत सचिव ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है और कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे थाने का घेराव कर दिया है।
इस दौरान पंचायत सचिव ने मतदाता सूची भी फाड़ने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की ओर गाली गलौज भी किया गया। पंचायत सचिव संघ ने देर रात थाने पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।