आज भी रहा भूपेश बघेल के निवास में जश्न का माहौल

बधाई देने वालों का सुबह से ही लगा रहा तांता
समाजसेवी वीरा सिंह व इन्द्रजीत सिंह भी पहुंचे बघेल निवास व दी अपनी बधाई
भिलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पाटन के नवनिर्वाचित विधायक तथा मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार भूपेश बघेल के के निवास स्थान में आज भी जश्न का माहौल बना रहा और सुबह से ही उनके निवास पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से ही यहां हजारों की भीड़ जुट गई थी। रह रहकर बाजा बजता रहा और खुशी के साथ कार्यकर्ता और समर्थक झूमते रहे। श्री बघेल से मिलकर कांग्रेस की जीत की बधाई देने वालों के बीच होड़ मची रही। इस दौरान नगर के जाने माने ट्रांस्पोटर एवं समाजसेवी वीरा सिंह एवं उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह छोटू भी श्री बघेल के निवास स्थान पहुंचकर भूपेश बघेल को उनकी जीत एवं प्रदेश में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर बधाई एवं शुभकामनाए दी। उनके निर्वाचन क्षेत्र पाटन सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ जुटने की खबर मिलते ही श्री बघेल घर से बाहर निकलकर सभी की बधाई व शुभकामनाएं स्वीकार की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 वर्षों की सत्ता को उखाड़ फेकने में एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता की अहम भूमिका रही है। इसके लिए वे सभी को बधाई देते हैं। कांग्रेस की एतिहासिक जीत में कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण के साथ योगदान दिया वह बेमिसाल है। ऐसा ही समर्पण आगामी लोकसभा चुनाव में भी दिखाना होगा।
इस दौरान श्री बघेल अपने मोबाइल फोन पर भी लोगों से मिल रही बधाई स्वीकार करते रहे। निवास पर आने वाले कार्यकर्ताओं, समर्थकों, नेताओं व अन्य शुभचिंतकों को मिठाई खिलाने में भी श्री बघेल और उनके करीबी जुटे रहे। बधाई देने वालों में पाटन के ग्रामीणभी बडी संख्या में पहुंचे थे, उनके अलावा युवक कांग्रेस के अंकित जैन, जय शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसके कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे, सभी ने श्री बघेल को पुष्पाहार पहनाकर तथा महिलाओं ने पुष्पगुच्छ देकरश्री बघेल को अपनी शुभकमानाएं दी।