Uncategorized
Rajasthan Accident News : राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा.. टायर फटने से पलटी कार, हादसे में 5 लोगों की मौत

सिहोरी। Rajasthan Accident News : राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सिहोरी में नियंत्रित होकर कार पलट गई। जिस वजह से हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं एक महिला घायल है। बता दें कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। ये पूरी घटना सारणेश्वर पुलिया के पास की है। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंची।
जानकारी अनुसार, कार में सवार एक परिवार गुजरात से जोधपुर की तरफ जा रहा था। तभी सारनेश्वर जी पुलिए के पास कार के आगे का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाडर को पार करते हुए नाले में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था फलोदी के खारा गांव के निवासी दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।