फ्लाईंग ब्रांच एवं ड्यूटी तकनीकी एवं गैर तकनीकी शाखाओं/एन.सी.सी. विशेष प्रवेश पद हेतु काॅमन एडमिशन टेस्ट के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहाॅं बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा फ्लाईंग ब्रांच एवं ग्राउंड डयूटी तकनीकी एवं गैर तकनीकी शाखाओं ,एन.एन.सी. विशेष प्रवेश पद जनवरी 2012 हेतु काॅमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीऐटी-01/2020) के लिए आनलाईन आवेदन अविवाहित भारतीय नागरिकों (महिला एवं पुरूष दानों) से आमंत्रित किये गये हैं जिसकी अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2019 है। आॅनलाईन आवेदन भारतीय वायुसेना की वेवसाईट बंतममतपदकपंदंपतवितबमण्बकंबण्पदध्ंबिंजण्बकंबण्पद पर किये जा सकेगें। आनलाईन परीक्षा 22 एवं 23 फरवरी 2020 को होगी। फ्लाईग ब्रांच एवं एन.एन.सी. विशेष प्रवेश पद हेतु आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2021 को 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए तथा ग्राउंड ड्यूटी पद हेतु आवेदक की उम्र 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए। फ्लाईंग ब्रांच पद हेतु आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10$2 गणित तथा भौतिक में न्यूनतम 60-60 प्रतिशत अकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए तथा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से 60 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10$2 परीक्षा गणित तथा भौतिकी में न्यूनतम 60-60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए तथा 04 वर्षो की इंजीनियरिंग डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी गैर तकनीकी पद हेतु स्नातक परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। एन.एन.सी. विशेष पद हेतु 01 दिसम्बर 2017 या उसके बाद जारी सी-सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है साथ ही 10$2 परीक्षा गणित और भौतिक में 60-60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी भी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपए है जो आॅनलाईन अदा किया जाना है। एन.एन.सी. विशेष प्रवेश पद हेतु आवेदन निःशुल्क है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100