Uncategorized

Petrol-Diesel Hike Price Today : दिवाली से पहले जनता को लगा झटका.. महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा ईंधन

नई दिल्ली। Petrol-Diesel Hike Price Today : त्योहारी सीजन में महंगाई की मार साफतौर से देखी जा रही है। तो इस बीच, पेट्रोल-डीजल के दाम भी आम जनता को झटका दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इसी आधार पर देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत तय की जाती है। हालांकि, लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 24 अक्टूबर, 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है।

read more : Next Speaker of Haryana Assembly : कौन बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया स्पीकर? राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा ये नाम, आज बैठक में लगेगी मुहर! 

राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 95.01 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 18 पैसे चढ़ा और 88.14 रुपये लीटर पहुंच गया है। पड़ोसी गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 94.65 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 7 पैसे टूटकर 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है। राजस्‍थान के सीकर जिले में पेट्रोल 82 पैसे महंगा हो गया और 106.17 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 74 पैसे चढ़कर 91.52 रुपये लीटर हो गया है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

इन शहरों में तेल के दामों में बदलाव

– नोएडा में पेट्रोल 95.01 रुपये और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– सीकर में पेट्रोल 106.17 रुपये और डीजल 91.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button