छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज द्वारा नियमित रूप से जिले में संचालित शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की दर्ज संख्या और शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षा का स्तर आदि की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होने कल 11 दिसम्बर को विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक शाला पौनी, शास.हाईस्कूल पौनी, शासकीय प्राथमिक शाला शीतलदह, तथा शासकीय हाईस्कूल बीजातराई का आकास्मिक निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला पौनी में मध्यान्ह भोजन में अनियमितता पाई गई। जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मंुगेली को मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाले समूह को हटाने के संदर्भ में पत्र लिखा गया है। इसी तरह शासकीय हाईस्कूल पौनी में व्याख्याता एल.बी. श्री ओमप्रकाश टोण्डर अनुपस्थित पाये गये तथा व्याख्याता पंचायत (प्रभारी प्राचार्य) श्रीमती नीलमणी खेस्स द्वारा अनुपस्थित शिक्षक के द्वारा 10 दिसम्बर 2019 को अवकाश सूचना देने पर भी उपस्थिति पंजी में अवकाश नहीं दर्शाये जाने के कारण अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही पाया गया। इन्हें कारण बताओं सूचना जारी किया गया। इसी क्रम में 12 दिसम्बर को शासकीय हाईस्कूल रोहरा खुर्द, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोहराखुर्द तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोहराखुर्द का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोहराखुर्द के प्रधान पाठक श्री व्ही.एस. जांगडे़ 2 दिसम्बर से आज पर्यन्त तक बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया। जिन्हें कारण बताओं सूचना जारी किया गया है। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button