गो हत्या के अपराध में व्यवसायी गिरफ्तार
भिलाई। गो हत्या के अपराध में एक फूल व्यवसायी की गिरफ्तारी हुई है। दुकान में लटकी फूल माला को खा रही गाभिन गाय को भगाने के उद्देश्य से बेसबाल बैट से मारना व्यवसायी पर भारी पड़ गया। गाय के दम तोड़ देने की खबर पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के दुकान में तोडफ़ोड़ कर अपना आक्रोश जताया।
इस्पात नगरी के सेक्टर-6 ए मार्केट के समीप हनुमान मंदिर के पास हरीश कश्यप की फूलमाला दुकान है। बीती रात इस दुकान में बेचने के लिए लटकाकर रखी फूलमालाओं को एक गाय खाने लग गई। दुकानदार हरीश कश्यप यह देखकर आक्रोशित हो उठा। उसने अपने पास रखे बेसबाल बैट से गाय को भगाने के इरादे से करारा प्रहार किया। गाय ने वहीं पर तड़प कर दम तोड़ दिया। बताते हैं गाय गाभिन थी। उसकी मौत की वजह सामने आते ही बजरंग दल के युवक मौके पर पहुंचे और हरीश कश्यप के दुकान में तोडफ़ोड़ करने लगे। सूचना पर पहुंची भिलाई नगर पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम व भादवि की धारा 429 के तहत दुकानदार हरीश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।