Face To Face Madhya Pradesh: सदस्यता पर कांग्रेसी चुनौती..क्या BJP को कबूल? , बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस को संदेह क्यों?
भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सियासी शोर हाई है। कांग्रेस ने इस पर बड़ा हमला बोला है। पहले तो सदस्य संख्या पर सवाल उठाया फिर सबूत देने की चुनौती पेश कर दी। यही नहीं संघ-बीजेपी पर षड्यंत्र करने का आरोप भी मढ़ दिया। सियासी युद्ध के इस नए मोर्चे पर जो जंग छिड़ी है वो किस करवट बैठेगी। अब ये देखना दिलचस्प हो गया है।
दरअसल, बीजेपी के सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव पर पूछे सवाल पर डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी तो छोड़ो आरएसएस तक को लपेटे में ले लिया और RSS को षड्यंत्रकारी संगठन यानी Rumor Spreading Society बता डाला और ये चैलेंज भी दे दिया कि बीजेपी के अध्यक्ष वास्तव में 50 हजार सदस्य भी सामने ला दें तो वो सार्वजनिक रूप से मिठाई खिलाएंगे।
Face To Face Madhya Pradesh: अब बीजेपी और अपने मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को कोई षड्यंत्रकारी कह दे और वो भी धुरु विरोधी दल के नेता तो भला बीजेपी कैसे चुप बैठेगी तो पलटवार करने मैदान में आ गया सत्ता और संगठन। एक तरफ मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन की डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बनाने को लेकर पीठ थपथपाई जा रही है, लेकिन विपक्ष सीधे सदस्यों को सामने लाने का ही चैलेंज दे रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करती है और rss पर दिया बयान मध्यप्रदेश में और कितना सियासी पारा हाई करता है।