Uncategorized

Priyanka Gandhi’s Nomination: वायनाड में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन! प्रियंका गांधी दाखिल करेंगी नामांकन, सोनिया, राहुल, खड़गे सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

वायनाड: Priyanka Gandhi’s Nomination कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार शाम केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बाथेरी पहुंचीं। वह वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को यानी आज नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका के साथ उनकी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सुल्तान बाथेरी आई हैं।

Read More : Wednesday Ka Rashifal : बुधवार को इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय.. बन रहा आर्थिक लाभ का योग, व्यापार में मिलेगी सफलता 

Priyanka Gandhi’s Nomination सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका और सोनिया मैसूर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचीं, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं के भी बुधवार सुबह कलपेट्टा में होने वाले रोड शो से पहले वायनाड पहुंचने की उम्मीद है। यह रोड शो प्रियंका के नामांकन दाखिल करने से पहले होगा।

Read More : IPS Transfer News: देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, मुख्यमंत्री के ओएसडी होंगे राकेश गुप्ता 

भाजपा ने प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को मैदान में उतारा

2024 के लोकसभा चुनावों में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से जीतने के बाद अमेठी को बरकरार रखने के अपने फैसले के बाद राहुल द्वारा वायनाड सीट खाली करने के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर नव्या ने 2007 में बी।टेक पूरा किया। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, वह कोझीकोड निगम में पार्षद हैं और भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव के रूप में भी काम करती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button