Uncategorized
#IBC24MINDSUMMIT : वीडी शर्मा ने बताई विजयपुर में हार की वजह, बोले अगली बार नहीं होने पाएगी ऐसी गलती

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।
#IBC24MINDSUMMIT: इस दौरान वीडी शर्मा से विजयपुर में बीजेपी को मिली हार की वजह के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि, विजयपुर की सीट हमेशा से बहुत कठीन रही। लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी हुई जिसे भारतीय जनता पार्टी के ऊपर थोपा गया और उसकी गलत छवि दिखाई गई। कांग्रेस देश के अंदर झूठ और छलकप की राजनीति हमेशा से करती है।