धान खरीदी के दौरान एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही, कोचिया से जप्त किये दो वाहन सहित 1044 कट्टा धान
धान खरीदी के दौरान एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही, कोचिया से जप्त किये दो वाहन सहित 1044 कट्टा धान
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ -1 दिसम्बर से पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रारंभ की गई है जिसके बाद किसान धीरे-धीरे अपनी मेहनत और परिश्रम का फल लेने धान खरीदी केन्द्रों में पहुंच रहे हैं लेकिन इसी बीच
बिचौलिये और कोचिया अवैध रूप से सीमा पार एवं दूसरे जिलों की धान को बेचने की योजना बनाते रहते हैं और कई बार वे सफल भी हो जाते हैं । इसका मुख्य कारण है धान के समर्थन मूल्य में अंतर छत्तीसगढ़ में बाकी अन्य राज्यों की तुलना में
समर्थन मूल्य अधिक है इसलिए ज्यादा मुनाफा के चक्कर में कोचिया छत्तीसगढ़ में अपनी धान बेचने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक प्रयास 11 दिसम्बर की सुबह कल्याणपुर निवासी कोचिया मुकेश फुले कर रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर एसडीएम अविनाश भोई ने सेंदरी चौक (बिचछीटोला) में रंगे
हाथों धर दबोचा और उसके पास से धान 70 एवं 31 कट्टा(101 कट्टा) , वाहन सी जी 04 जी 8566 मैक्स पिक अप एवं सी जी 04 जे पी 5320 टाटा जिप सहित जप्त किया गया। साथ ही कोचिये मुकेश फुले के कल्याणपुर स्थित गोदामो से 943 कट्टा धान व इलेक्ट्रॉनिक काटा बाट की भी जब्ती बनाई गई जिसे वह किसानो के ऋण पुस्तिका में खपाने की योजना मे था। इस प्रकार कुल 1044 कट्टा धान की जब्ती इलेक्ट्रॉनिक काटा बाट 2 वाहन सहित की गई । उक्त कार्यवाही में एसडीएम अविनाश भोई के साथ पुलिस थाना डोंगरगढ़, कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100