Israel Hezbollah War: पीएम आवास पर हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई, हिजबुल्लाह के बैंकों पर की एयर स्ट्राइक, यहीं से लड़ाकों को जारी होता था वेतन
नई दिल्लीः Israel Hezbollah War प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर शनिवार को हुए ड्रोन अटैक के बाद इजराइल ने एक बार फिर लेबनान पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के बैंकों पर एयर स्ट्राइक की है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने टारगेटेड इंटेलिजेंस बेस्ड हमले से हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के लड़ाकों को यहीं से वेतन मिलता था। इसके साथ ही हिजबुल्लाह की सभी आर्थिक गतिविधियां से संचालित होती थी। इजराइल डिफेंस फोर्सेस के हमले में अरबों डॉलर की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वहीं संगठन का डिप्टी कमांडर देश छोड़कर ईरान भाग गया है।
Israel Hezbollah War लेबनान के सरकारी मीडिया का कहना है कि इजरायली हमलों ने हिजबुल्लाह से जुड़े अल-क़र्द अल-हसन वित्तीय संघ की शाखाओं को निशाना बनाया है, जिसमें देश के एकमात्र वाणिज्यिक हवाई अड्डे के पास स्थित शाखाएं भी शामिल हैं। इससे पहले इजरायली सेना ने चेतावनी दी थी कि वह इस अर्ध-बैंक पर हमला करेगी, और इस पर ईरान समर्थित आतंकवादी समूह के संचालन को वित्तपोषित करने का आरोप लगाया था।
इजरायल पर लेबनान से दागे गए 60 रॉकेट
इजरायली सेना (आईडीएफ) ने सोमवार को कहा कि आज लेबनान से उत्तरी इज़रायल पर लगभग 60 रॉकेट दागे गए हैं, जबकि ऊपरी गलील पर पथराव के बीच एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों देशों के बीच लगातार तवान बढ़ रहा है। लेबनान पर भी इजरायल ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।