Salman Khan Latest News: भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी भाईजान को सलाह, कहा-‘सलमान खान को मांगनी चाहिए बिश्नोई समाज से माफी’
Salman Khan Latest News: इन दिनों बॉलीवुड के स्टार सलमान खान इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। बीते दिनों महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक्की की हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। वहीं बिश्नोई समाज के अनुसार, सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि, सलमान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। इस बीच खबर आई है कि, भजन गायक अनूप जलोटा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
दरअसल, भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि, “सलमान खान ने काला हिरण मारा या नहीं, इस बात को अब छोड़ देना चाहिए। उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। यह अब अहंकार की बात नहीं है। ” दूसरी ओर, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान खान पर कुछ खुलासे किए थे।
सोमी ने कहा था कि, सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था और जब वह जोधपुर से लौटे थे, तो उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। उस समय सलमान और सोमी रिलेशनशिप में थे। हालांकि, सोमी ने यह भी कहा कि, सलमान को इस बात का अंदाजा नहीं था कि, बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा होती है।
Salman Khan Latest News: हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सलमान ने कोई हिरण नहीं मारा है, तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। माफी मांगने का मतलब होगा कि सलमान ने गलती स्वीकार की है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सलीम खान ने यहां तक कहा था कि हम लोग एक कॉकरोज को भी मारने वाले लोग नहीं हैं।