Attack on Muslim Cricketer: मैच से पहले मुस्लिम क्रिकेटर पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़ी जनता, जानिए किस बात को लेकर फूट पड़ा गुस्सा
मीरपुर: Attack on Muslim Cricketer दुनिया के कुछ देशों को छोड़ दिया जाए तो भारत सहित दुनियाभर में खिलाड़ियों को पूरा सम्मान दिया जाता है, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां खिलाड़ियों को आम जनता की तरह ही ट्रीट किया जाता है। बात अगर क्रिकेट खिलाड़ियों की करें तो इन्हें तो जनता सिर आंखों पर बैठाती है। लेकिन इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Attack on Muslim Cricketer दरअसल, रविवार को बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शकिब अल हसन पर उनके फैन्स ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने लाठ-डंडे लेकर प्रदर्शन किया है और मौका पाते ही उन पर हमला कर दिया। बता दें कि हाल ही मेें बांग्लादेश में हुई हिंसा में शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल है, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के प्रर्दशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी बात को लेकर फैन्स उनसे बेहद नाराज हैं।
शाकिब अल हसन अपने करियर का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे। अभी कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हिन्दु-मुस्लिम विवाद हुआ था। जिसे लेकर पुरा देश विरोध की आग में जल रहा था। जिस कारण देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा। उसके बाद देश पर सेना राज हो गया। दरअसल देश में हुइ इस हिंसा में 600 से ज्यादा लोगो की जान गई थी, इसमें शाकिब पर भी एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया गया है।