छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामाग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामाग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

मुंगेली दििसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-क लेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 हेतु मतदान सामाग्री वितरण/वापसी हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मुंगेली के सहा. अभियंता श्री अनुप सोनी, उप अभियंता श्री गणेश नामदेव, स.रा.नि. श्री सियाराम साहू, श्री गेंदसिंह राजपूत, मुख्य लिपिक सह लेखापाल श्री आनंद निषाद को प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मुंगेली के तकनीकी सहायक श्री होमेंद्र कुमार, उपसंचालक कृषि विभाग मुंगेली के विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक श्री चेतन दास कुर्रे को प्रभारी (रिजर्व) बनाया गया है। नगर पालिका परिषद मुंगेली के स.रा.नि. श्री संतोष यादव, सहायक ग्रेड-03 श्री महितोष शर्मा, स.रा.नि. श्री सुरेश दुबे, सहायक ग्रेड-03 श्री गौरव गुप्ता एवं स.रा.नि. श्री रोशन सिंह ठाकुर को सहायक प्रभारी बनाया गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के सहायक ग्रेड-02 श्री सुनील पाठक को सहा. प्रभारी (रिजर्व), शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चकरभाठा मुंगेली के सहायक ग्रेड-02 श्री गोपेश्वर मिश्रा, जनपद पंचायत मुंगेली के सहायक ग्रेड-03 श्री राजकुमार बराई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर श्री परसराम बर्मन को सहायक प्रभारी (रिजर्व), नगर पालिका परिषद मुंगेली के पंप अटे. श्री यतेन्द्र पाण्डेय, समयपाल श्री चंद्रकुमार यादव, श्री सुरेश देवांगन, लाईनमेन श्री श्याम पटेल, पंप अटे. श्री रामकुमार महिलांग, श्री महेश तिवारी, भृत्य श्री कुंवर सिंह ध्रुव, श्री कोमल भास्कर, सफाई दरोगा श्री रामसहाय ध्रुव, लाईनमेन श्री रामभजन यादव, वायरमेन श्री लखन लाल नट, भृत्य श्री जगदीश यादव, दफ्तरी श्री शिवकुमार पात्रे, भृत्य श्री भरत यादव, है.हे. श्री उदय राम मोहले को सहा. प्रभारी, उपसंचालक कृषि विभाग मुंगेली के भृत्य श्री भुनेश्वर पैकरा, अनु. अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के भृत्य श्री नारायण ध्रुव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली के भृत्य श्री छोटेलाल साहू, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के भृत्य श्री बालाराम यादव को सहायक प्रभारी (रिजर्व) बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगेली के मतदान सामग्री वितरण का कार्य बी.आर.साव. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली में 20 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। उन्होने मतदान सामाग्री वितरण/वापसी हेतु नियुक्त समस्त प्रभारी एवं सहा. प्रभारी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्धारित दिनांक को नियत स्थान एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने-अपने टेबल नंबर पर सौंपे गये कार्यो का निर्वहन करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि इस संबंध में 13 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय के मनियारी सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button