छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज द्वारा नियमित रूप से जिले में संचालित शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की दर्ज संख्या और शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षा का स्तर आदि की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होने कल 10 दिसम्बर को विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा एवं भालापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा में विद्यालयीन प्रार्थना में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाये गये। एक भृत्य उपस्थित पाया गया, प्रार्थना निरीक्षणकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा करवाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री किशनुराम लहरे, व्याख्याता श्री एस.एल. पंकज, व्याख्याता पंचायत श्री गनपत दास घृतलहरे, व्याख्याता एल.बी. श्री अमरचंद बर्मन, श्री राजेंद्र सिंह क्षत्री, श्री आशीष ठाकुर, श्री रवि कुमार देवांगन, श्री फणेन्द्र राय, श्रीमती उर्मिला देवांगन, श्री विकास नाथ जोगी, व्याख्याता पंचायत श्री निलय कुमार गुप्ता, व्यायाम शिक्षक श्री कपिल कुमार, सहायक ग्रेड-02 श्री जगमोहन दास मानिकपुरी, ग्रंथपाल श्री पी.डी. घृतलहरे विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये। प्राचार्य एवं अनुपस्थित शिक्षकों के द्वारा किसी प्रकार का अवकाश संबंधी आवेदन, सूचना नहीं दिया गया था। प्राचार्य एवं उपरोक्त सभी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालापुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें व्याख्याता श्री जी.आर. खाण्डे, श्री के.डी. जांगड़े, श्रीमती वाय नायक, सहा. शिक्षक विज्ञान श्री बी.आर. सोनवानी एवं सहायक ग्रेड-02 श्री एम.पी. सिंह निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। दोनों विद्यालयों में बच्चों का स्तर अत्यंत कमजोर होना पाया गया। विद्यालय में अनुशासन की कमी पायी गयी। सभी शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button