छत्तीसगढ़

अमर अग्रवाल : *भाजपा सदस्यता अभियान में अमर बने सक्रिय सदस्य

अमर अग्रवाल : *भाजपा सदस्यता अभियान में अमर बने सक्रिय सदस्य*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत आज पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने निवास कार्यालय बिलासपुर में जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत से सदस्यता ग्रहण की। अमर अग्रवाल ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत कहा, “भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय सदस्यता का अर्थ है, पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा के प्रति एक नई जिम्मेदारी उठाना। यह पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है।” उन्होंने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और संगठन को और अधिक सशक्त बनाएं।

उन्होंने आगे कहा, “सक्रिय सदस्यता ग्रहण कर मैं अपने आपको पार्टी और जनसेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित करता हूं। हमारा उद्देश्य पार्टी के आदर्शों को और अधिक जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।

इस अवसर पर भाजपा बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, मंडल अध्यक्ष अजीत भोगल और वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण कश्यप उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button